जालंधर 31 मई (ब्यूरो) : 1 जून को पंजाब में 7 वें चरण की वोटिंग होने जा रही है। जिसके चलते प्रशासन की और से काफी सख्ती की गई है। वहीं एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें जालंधर के कांग्रेसी नेता गाड़ी में शराब लोड करवाते नजर आ रहे है।
जिसके चलते वीरवार को नूरमहल में 15 पेटी चुनावी शराब बरामद की गई है। जिसको लेकर पुलिस ने मौके पर ही कार चालक दलजिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
जानकारी देते पुलिस अधिकारी कुलवंत सिंह विर्क ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कार चालक के साथ साथ कार के मालिक पर भी मामला दर्ज कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कल एक्साइज टीम को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी में शराब लोड करवाई जा रही है। तुरंत ही एक्शन में आते हुए उक्त गाड़ी का पीछा किया गया। तो इस गाड़ी को रोक उससे 15 पेटी शराब बरामद की गई। पुलिस ने कार चालक व कार के मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि यह शराब वही है जिसको कांग्रेसी नेता खुद वहां मौजूद होकर लोड करवा रहे है। इसकी पुष्टि नहीं की गई है।