Kulhad Pizza वायरल वीडियो मामले में आया नया मोड़, पकड़ी गई युवती के परिजन भी आये मीडिया के सामने

JALANDHAR PUNJAB Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालन्धर 25 सितंबर (ब्यूरो) : बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रही है। जोकि जालंधर के मशहूर कपल कुल्हड़ पिज़्ज़ा (Kulhad Pizza) वालों की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुरे सोशल मीडिया पर कुल्हड़ पिज़्ज़ा (Kulhad Pizza) कपल के बारे में ही वीडियो सामने आ रही है। वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही कुल्हड़ पिज़्ज़ा ओनर सहज पुलिस डिविजन नंबर चार में पहुंचा और उसने शिकायत भी दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और एक युवती को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार को पकड़ी गई एक युवती के परिजन मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया कि हमारी बेटी को गलत तरीके से इस मामले में फसाया जा रहा है। जबकि उसने कुछ भी ऐसा नहीं किया है। युवती की रिश्तेदार महिला ने सहज पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मेरी भतीजी ने वहां पर सिर्फ एक महीना ही काम किया है। जब वहां पर काम करती थी तब एक दिन के लिए सहज ने सभी स्टाफ के मोबाइल अपने पास सारा दिन रखे थे।

उस समय सहज ने उस मोबाइल में क्या किया यह किसी को नहीं पता। हमारी भतीजी को जो गिरफ्तार किया गया है। उसके ऊपर यह जो आरोप लगाए गए हैं कि उसने इंस्टाग्राम पर कोई एक नई आईडी बनाई थी और उस नई आईडी से कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल को मैसेज किया जा रहे थे। परिवार में प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारी भतीजी बेकसूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *