जालन्धर : SHO व प्रधान विवाद फिर गरमाया

जालन्धर 18 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर की थाना डिवीजन नंबर तीन में 2 दिन पहले मार्केट एसोसिएशन के प्रधान के साथ हुई धक्का-मुक्की के मामले को लेकर जहां शुक्रवार को टांडा अड्डा चौक में दुकानदारों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था।

इस दौरान थाना डिवीजन नंबर तीन के प्रभारी कमलजीत की ओर से एसोसिएशन के प्रधान दीपक और पूर्व पार्षद कृष्ण कोछड़ मिंटा को पुलिस जबरदस्ती उठाकर थाने ले गई थी। इसके बाद दुकानदारों द्वारा थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसीपी नार्थ दमन वीर सिंह के साथ बैठकर जब बात हुई, तो उन्होंने प्रधान दीपक जोशी और पूर्व पार्षद कृष्ण कोछड़ मिंटा को छोड़ दिया था। जिसके बाद थाना प्रभारी ने उनको यह कहा था कुछ गलतफहमी के चलते यह सब घटनाक्रम हुआ। लेकिन अब आपस में समझौता हो गया है।जिसके कारण उनको छोड़ दिया था। लेकिन पुलिस द्वारा उन पर मामला दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद आज उसी मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। जिसमें अब माई हीरा गेट मार्केट एसोसिएशन के साथ मीठा बाजार एसोसिएशन, रेलवे रोड एसोसिएशन,फगवाड़ा गेट एसोसिएशन, व्यापार मंडल और भी अन्य बाजारों की एसोसिएशन अब दुकानदारों के हाथ में धरने पर बैठ गई है।दुकानदारों द्वारा जो धरना लगाया गया है उससे आवाजाही को दिक्कत परेशानी ना हो इसलिए उन्होंने रास्ता नहीं रोका एक साइड पर बैठ कर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी डीसीपी जगमोहन सिंह और एसीपी नॉर्थ दमनबीर सिंह ने दुकानदारों के साथ बैठक की जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा कहा गया कि सोमवार को पुलिस कमिश्नर के साथ आपकी मीटिंग करवा दी जाएगी। जिसमें दोनों पक्ष अपनी बात रखेंगे जिसके बाद दुकानदारों ने अपना धरना वहां से खत्म कर लिया।
जानकारी देते हुए प्रधान दीपक जोशी ने बताया कि पुलिस के साथ कल जब हमारी बात हुई तो उन्होंने इस मामले को लेकर कहा था कि हमारा आपस में समझौता हो गया है इसलिए आप अब जा सकते हैं। लेकिन आज जब सुबह अखबारों में देखा तो पुलिस द्वारा हमारे ऊपर मामला भी दर्ज किया गया है और उन्होंने यह भी कहा कि और भी अन्य लोगों पर जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा। जिसके चलते आज दोबारा धरना लगाया गया है। लेकिन इसमें आज आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए हम अपनी दुकानों के बाहर बैठे हैं कोई भी रास्ता नहीं रोका। पुलिस अधिकारियों द्वारा सोमवार को पुलिस कमिश्नर के साथ एक मीटिंग रखी गई है। अगर उसके बाद भी हमें कोई इंसाफ ना मिला तो जो भी अगली रणनीति होगी उसे देखा जाएगा।
वहीं दूसरी ओर कृष्ण कोछड़ मिंटा ने कहा कि हमें तो पता ही नहीं था कि हम पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है वह तो हमें आज सुबह ही पता चला क्योंकि जब अखबारों में इस खबर को देखा तो पता चला पुलिस ने हमारे ऊपर मामला दर्ज किया है और अन्य दुकानदारों पर भी मामला दर्ज करने की तैयारी में पुलिस है। हमारी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही इसलिए आज दोबारा धरने पर बैठे हैं। लेकिन पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक की बात को लेकर आज का धरना स्थगित कर दिया गया है जो भी पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक में फैसला लिया जाएगा।उसके आधार पर अगर हमारी फिर भी सुनवाई ना हुई तो हम सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर अगला फैसला लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *