जालंधर 19 सितंबर (ब्यूरो) : जालंधर पठानकोट नेशनल हाइवे पर स्थित दसुआ में पठानकोट की और से आ रही पंजाब रोडवेज की बस और सीमेंट मिक्स करने वाले ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। जिसमे कई सवारियों को गंभीर चोटे लगी है। जिनको इलाज के लिए अलग अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Video देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें और पेज को Like Follow And Share करें
https://www.facebook.com/share/v/5B3GQDL5f8mcWSCS/?mibextid=oFDknk
बस में सवार सवारियों का कहना है कि यह हादसा बस के ड्राइवर की गलती के कारण हुआ है। बस ड्राइवर तेज रफ्तार बस चला रहा था। जिसके बाद इससे ब्रेक नही लगी जिस कारण यह हादसा हुआ है। बस में सवारियां भी ज्यादा थी।
वहीं इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ितो ने बताया कि बस पठानकोट से जालंधर की और आ रही थी। जब दसूआ के पास पहुंचे तो आगे सड़क पर खड़े हुए सीमेंट बनाने वाले ट्रक से टकरा गई। बस का ड्राइवर तेज रफ्तार से बस को चला रहा था। जिसकी वजह से इसकी ब्रेक न लगने के कारण यह हादसा हो गया।
वहीं इस मामले में दसुआ सिविल अस्पताल के एस एम ओ का कहना है कि दसुआ के पास खुड्डा इलाके में एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसके बाद यहां 9 लोगो को भर्ती करवाया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। उन सबको मामूली चोटें आई है। जिनका इलाज चल रहा है।