जालन्धर 19 जुलाई (ब्यूरो) : मंगलवार की रात को जालन्धर के रैनक बाजार से एक ऐसा मामला देखने को मिला कि जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे एक पीसीआर मुलाजिम द्वारा एक रेहड़ी वाले को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है। सारा दिन ताप्ती गर्मी में घूम कर अपने परिवार का पेट पालने वाले उक्त रेहड़ी वाले को इस तरह से मारपीट कर उसको साइड पर करना।
वहां पर मौजूद लोगों ने भी इस बात का विरोध किया कि उक्त रेहड़ी वाले को पुलिस मुलाजिम द्वारा इस तरह से मारना बिल्कुल गलत बात है। एक विधायक ने अगर निकलना है। तो क्या पुलिस मुलाजिम रेहड़ी वालो के साथ मारपीट करेंगे।
जब इस बारे में डीसीपी जगमोहन सिंह से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी वीडियो को देखा नही है। लेकिन अगर ऐसा कुछ है उसकी जांच करवाई जाएगी। डीसीपी ने यह भी कहा कि जो भी रेहड़ी वाले है उनको ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए अपनी रेहड़ियों को लगाना चाहिए। क्योंकि अगर रेहड़ियां बीच मे लग जाती है तो ट्रैफिक को स्थिर चलने में काफी परेशानी आती है।