चंडीगढ़ 21 मार्च (ब्यूरो) : शनिवार को पुलिस द्वारा पंजाब में अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जो पंजाब का माहौल बना हुआ है। उसको लेकर पंजाब सरकार ने मंगलवार को ही पूरे पंजाब में मोबाइल इंटरनेट सेवा बन्द कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने स्थिति को देखते हुए पहले एक दिन बढ़ाया फिर उसको दो दिन तक बढ़ा दिया गया था।
जिसके बाद आज यानी मंगलवार को पंजाब में इंटरनेट सेवा को फिर से बेहाल कर दिया गया है। लेकिन अभी भी सरकार ने कुछ जिलों में अभी भी पाबंदी लगाई हुई है। जिसमे जिला तरनतारन, फिरोजपुर,मोगा,संगरूर में इंटरनेट सेवा 23 मार्च तक बंद रहेगी। जबकि अजनाला व मोहाली के कुछ इलाकों में भी इंटरनेट अभी बन्द रहेगा। क्योंकि स्थिति को देखते हुए यह फैंसला लिया गया है।