भगवान वाल्मीकि के आदर्श समाज के लिए प्रेरणा, मोदी सरकार वाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध : तरुण चुग

Featured JALANDHAR POLITICS PUNJAB ZEE PUNJAB TV

भगवान वाल्मीकि के आदर्श समाज के लिए प्रेरणा, मोदी सरकार वाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध : तरुण चुग

जालंधर 27 सितम्बर 2025 (ब्यूरो) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब द्वारा शक्ति नगर, जालंधर से भगवान वाल्मीकि तीर्थ धाम, अमृतसर के लिए बसों के जत्थों को रवाना किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष विपन सभरवाल ने की।

 

तरुण चुग ने इस अवसर पर सभी को भगवान वाल्मीकि के अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि भगवान वाल्मीकि का जीवन सत्य, परोपकार और दृढ़ संकल्प का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि रामायण से हमें समाज में सौहार्द, भाईचारा और मर्यादा का संदेश मिलता है, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है।

 

चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भगवान वाल्मीकि समाज के उत्थान और उनके धार्मिक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। समाज के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाएँ और विकास कार्य इस बात का प्रमाण हैं कि मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भगवान वाल्मीकि के आदर्शों पर चलकर समाज में सद्भाव और समरसता का वातावरण और मजबूत होगा।

 

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, सरबजीत सिंह मक्कड़, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट अमित तनेजा, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, जिला मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार, गौरव महे, अमरजीत सिंह अमरी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *