जालंधर : मारुती शोरूम के बाहर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर
जालंधर 26 सितंबर (ब्यूरो) : जालंधर के शाहकोट मारुति शोरूम के बाहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब आमने सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए।
इस हादसे में पति पत्नी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो लोगों को रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार शाहकोट निवासी मनप्रीत अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर किसी काम से मलसियां की ओर जा रहा था। इसी समय मलसियां की तरफ से शाहकोट लौट रहे शाहकोट निवासी शिंगारा सिंह अपनी पत्नी कुलवंत कौर के साथ बाइक पर आ रहे थे। जब वह मारुति शोरूम के पास पहुंचे तो अचानक दोनों मोटरसाइकिलें आमने-सामने टक्कर हो गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।
हादसे के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को उठाया और 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल शाहकोट पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।


