जल्दबाजी करवा सकती थी बड़ा हादसा,ट्रैन व ट्रक की टक्कर,फाटक बंद करते समय हुआ हादसा

JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालंधर में देर रात मड़ियाना रेलवे फाटक पर एक ट्रक की हुई ट्रेन के साथ टक्कर।

https://facebook.com/185435910563577

बता दे इसमें कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर पुलिस अधिकारी व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और उनके द्वारा जांच की जा रही है।वहां मौजूद गेट मैन ने कहा कि जब वह फाटक बंद कर रहे थे तभी एक ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर अंदर घुसता गया। लेकिन फाटक बंद होते होते अंदर तक आ पहुंचा। जिसके बाद dmu ट्रैन से टकरा गया। हालांकि कोई जानी नुकसान नही हुआ है।

इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारी ने बताया कि वह फाटक को बंद कर रहे थे, कि इतने में ट्रेन आ गई थी, जिस वजह से यह ट्रक अंदर ही फस गया और इसकी ट्रेन के साथ टक्कर हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *