सुबह-सुबह सड़क हादसे ने एक ही परिवार की छीनी चार जिंदगियां, परिवार में मचा कोहराम, देखें वीडियो
न्यूज नेटवर्क 10 जनवरी (ब्यूरो) : आज सुबह होशियारपुर–दसूहा रोड पर अड्डा दुसड़का के पास एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस भीषण दुर्घटना में एक बस और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दौलतपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चलेट (झलेट) के रहने वालों के रूप में हुई है। ये सभी लोग कार नंबर HP 72B 6869 में सवार होकर अमृतसर एयरपोर्ट जा रहे थे। हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई, उनमें सुखविंदर सिंह (45) पुत्र हरनाम सिंह, सुशील कुमार (46) पुत्र देसराज, ब्रिज कुमार (38) पुत्र महिंदर कुमार और अरुण कुमार (45) पुत्र गुरपाल सिंह शामिल हैं। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं इस हादसे में अमृत कुमार पुत्र सुरिंदर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
इस संबंध में घायल अमृत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वे आज तड़के अपने गांव से अमृतसर एयरपोर्ट के लिए निकले थे। जब उनकी कार अड्डा दुसड़का के पास पहुंची, तभी दसूहा से होशियारपुर की ओर जा रही रोडवेज बस से उनकी कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई।
अमृत कुमार ने बताया कि आज उसकी अमृतसर से फ्लाइट थी और उसके परिजन उसे एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


