जालंधर : बस स्टेंड के पास ट्रैवल एजेंट की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने चलाई गोलियां, देखें वीडियो

जालंधर 15 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब के जिला जालंधर में बस स्टैंड के पास उस समय दहशत का माहौल देखने मिला। जब पास पढ़ते डेल्टा चेंबर के बाहर पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी के ऊपर अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि गाड़ी का मालिक इंद्रजीत सिंह जो कि एक ट्रेवल एजेंट है। उसकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई है। गोली चलने की सूचना मिलते ही जालंधर कमिश्नर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

 

इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेवल एजेंसी के मालिक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हम ऑफिस में बैठे थे कि तभी पार्किंग वाले व्यक्ति ने आकर बताया कि आपकी गाड़ी पर गोली चलाई गई है। इंद्रजीत ने बताया कि गाड़ी के अंदर एक अंदर पेपर मिला है। जिसमें फिरौती की मांग कर रहे हैं और उसके ऊपर कुशल चौधरी गैंगस्टर का नाम लिखा हुआ था।
इस मामले में चाहे पुलिस फिरौती से इंकार कर रहे है लेकिन एजेंट ने बताया कि उनको एक पेपर मिला है। जिस पर फिरौती की मांग की गई है। अब यह पुलिस जांच में ही पता चलेगा कि मामला आखिर क्या है।

इस बारे में जानकारी देते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा दो से तीन राउंड फायर किए गए है। यह गोलीबारी इंद्रजीत सिंह नाम के ट्रैवल एजेंट को डराने के लिए की गई है। इसके साथ उन्होंने बताया कि एजेंट को डराने के मकसद से गोली चलाई गई है। मौके से एक खोल बरामद हुआ है और जांच चल रही है।

जब जॉइंट कमिश्नर से पूछा गया कि किसी गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है तो उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि एजेंट को डराने के लिए यह सब किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *