सुबह-सुबह पेट शॉप में आग, पुलिस और लोगों की मदद से टला बड़ा हादसा

CRIME Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

सुबह-सुबह पेट शॉप में आग, पुलिस और लोगों की मदद से टला बड़ा हादसा

जालंधर 28 जनवरी (ब्यूरो ) : बुधवार सुबह शहर के थाना तीन के सामने स्थित ताज पेट शॉप में अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं उठता देख सबसे पहले थाने के मुलाजिमों और आसपास के लोगों की नजर पड़ी। उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी और पड़ोसी मदद के लिए आगे आए और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी।

 

आग की लपटें बढ़ने से पहले लोगों ने दुकान के अंदर रखा सामान बाहर निकालना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बावजूद आग की चपेट में आने से दुकान का अधिकांश सामान जल गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

दुकान मालिक हरविंदर सिंह ने बताया कि उनकी दुकान के ऊपर ही उनका घर है। सुबह करीब आठ बजे अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई। गली में टहल रहे लोगों और सामने थाने के कर्मचारियों ने जब धुआं निकलता देखा तो तुरंत उन्हें सूचना दी। सूचना मिलते ही वह नीचे पहुंचे और पुलिसकर्मियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

आग की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक दमकल गाड़ी की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया। दमकल विभाग के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही रहा, जबकि आग की वजह से दुकान के करीब 90 प्रतिशत सामान के जलने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *