फ्लाईओवर पर चलती Activa में आग लगने से चालक आया चपेट में,आग की लपटों में भागा चालक

PUNJAB Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जी नेटवर्क 17 अगस्त (ब्यूरो) : शनिवार को जगराओं के एलिवेटेड फ्लाईओवर पर आज एक चलती एक्टिवा में अचानक आग लग गई। आग एकदम से इतनी बढ़ गई की चालक भी उस आग की चपेट में आ गया। जिससे वह करीब 30 प्रतिशत जल गया। जिसको तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घायल की पहचान मॉडल टाउन निवासी गोबिंदप्रीत के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर को गोबिंदप्रीत सिंह आज किसी काम से स्लेम टाबरी इलाके में अपने रिश्तेदार के पास जा रहा था। कि तभी अचानक उसकी एक्टिवा में आग लग गई। आग लगने के बाद एक्टिवा में एक धमाका भी हुआ। जिससे चालक भी उस आग की चपेट में आ गया। जिसके बाद वह काफी दूर तक ऐसे ही भागता रहा।

 

आग लगे युवक को भागता देख आसपास के लोगों ने तुरंत युवक के कपड़े फाड़कर आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन बावजूद इसके वह फिर भी झुलस गया।

इस आग लगने के बाद पीछे से आ रहा एक मोटरसाइकिल सवार इस आग को देख घबरा गया । जिससे उसका मोटरसाइकिल गिर गया और चालक भी चोटिल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *