जालंधर 6 जून (ब्यूरो) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में मां बगलामुखी जी के निमित्त सप्ताहिक श्रृंखलाबद्ध दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
जिसमें पंजाब, हिमाचल, हरियाणा,युपी से आई हुई संगत ने हवन-यज्ञ में आहुतियां डाली।
सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमानों से विधिवत वैदिक रीति अनुसार पंचोपचार पूजन षोढषोपचार पूजन नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई।
मां बगलामुखी जी के निमित्त हवन-यज्ञ उपरांत आए हुए मां भक्तों से अपने विचार व्यक्त करते हुए सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ उपरांत आए हुए मां भक्तों को काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, नशा, ईर्ष्या जैसी बुराइयों से बचने का संदेश दिया। अगर कोई बुराई हमारे स्वभाव में आ गई तो हमारा पतन हो सकता है। ध्यान रखें एक छोटा सा गलत काम पूरे जीवन की तपस्या पर कलंक लगा सकता है। उन्होंने महावीर स्वामी जी का एक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि एक बार महावीर स्वामी जी प्रवचन दे रहे थे और सभी शिष्य सुन रहे थे।
शिष्य प्रश्न पूछ रहे थे और महावीर जी उत्तर दे रहे थे। तभी किसी ने एक प्रश्न पूछा कि व्यक्ति कब अपने आचरण से गिरता है? कौन से ऐसे काम हैं, जिनकी वजह से व्यक्ति का पतन हो जाता है? कोई एक काम है या अनेक काम हैं, कृपया इसकी व्याख्या करें। महावीर स्वामी ने कहा, मैं उत्तर दूं, इससे पहले आप उत्तर दीजिए। किसी शिष्य ने कहा कि अहंकार पतन का सबसे बड़ा कारण है, कोई बोला कामवासना की वजह से सबकुछ बर्बाद हो जाता है, किसी ने लोभ को बड़ी बुराई बताया तो किसी ने क्रोध को।
महावीर जी ने किसी की बात को काटा नहीं, बल्कि एक बात पूछी, अगर हमारे पास एक कमंडल है, उसमें पानी भर दें और उसे नदी में छोड़ दें तो क्या वह डूबा जाएगा?
शिष्यों ने कहा कि अगर कमंडल का आकार सही है तो वह डूबेगा नहीं, तैरेगा।
महावीर जी ने पूछा, अगर उसमें छेद हो जाए तो? शिष्यों ने कहा, फिर तो डूब जाएगा। महावीर जी बोले, छेद बड़ा हो या छोटा, क्या इससे कोई फर्क पड़ेगा?
शिष्य बोले, अगर छेद छोटा हो तो कमंडल देर से डूबेगा और छेद बड़ा होगा तो जल्दी डूब जाएगा।
महावीर जी ने फिर पूछा, छेद अगर दाईं ओर हो तो कम फर्क पड़ेगा या बाईं ओर हो तो ज्यादा फर्क पड़ेगा।
सभी शिष्यों कहा, छेद कहीं भी हो, कमंडल डूबेगा ही।
*महावीर जी बोले, बस यही बात है, ये हमारा शरीर एक कमंडल की तरह है और बुराइयां छेद की तरह होती हैं। अगर अवगुण छोटा सा भी हुआ तो हमारा जीवन बर्बाद हो सकता है। काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, नशा, ईर्ष्या जैसी बुराइयों से बचे।*
इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, पूनम प्रभाकर,सरोज बाला, सुनीता, अंजू, गुरवीर, मंजू, प्रिया ,वैशाली,मधु, रजनी, नरेश,कोमल, अनीता, बिंदु , कमलजीत, धर्मपाल, कमलेश, पूजा, काजल, अमरजीत सिंह, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, रोहित भाटिया,अमरेंद्र कुमार शर्मा, समीर चोपड़ा, नवदीप, वावा जोशी, राजेश महाजन, अश्विनी शर्मा, कन्हैया,उदय ,अजीत कुमार , बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन जी, जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, गौरी केतन शर्मा,सौरभ , नवीन कुमार,अजय शर्मा, रिंकू सैनी,दीपक , प्रदीप , प्रवीण,राजू, विरेंद्र सिंह, विशाल, आर्यन अग्रवाल, लक्की,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, निगम,गुरप्रीत सिंह, नितिश त्रेहन, सुधीर,सुमीत जैन,विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, वरुण, दीलीप, लवली, लक्की, रोहित, विशाल , संजीव शर्मा,अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, सुनील जग्गी, दीपक, प्रिंस कुमार, ,पप्पू ठाकुर, प्रिंस,दीपक,ठाकुर बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।