रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा : कार्तिक पूर्णिमा स्नान जा रही महिलाएं ट्रैक पार करते ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत,लाशें देख डॉक्टर भी कांपे
न्यूज़ नेटवर्क 6 नवंबर (ब्यूरो) : बुधवार की सुबह को मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। आज सुबह करीब सवा नौ बजे नेताजी एक्सप्रेस (कालका मेल) की चपेट में आने से दो सगी बहनों समेत छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। सभी महिलाएं कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए निकली थीं। हादसा उस वक्त हुआ जब वे चोपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म नंबर तीन की ओर ट्रैक पार कर रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार कालका मेल आ गई और सभी को अपनी चपेट में ले लिया।
दुर्घटना इतनी भयावह थी कि ट्रेन में कपड़ों के चिथड़े फंस गए और मौके पर मौजूद लोग व डॉक्टर तक सन्न रह गए। मृतकों में एक महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि एक महिला सोनभद्र की रहने वाली थी, जबकि बाकी चार मिर्जापुर जिले की निवासी थीं।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल और जिलाधिकारी पवन गंगवार मौके पर पहुंचे। मंत्री जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव की दो सगी बहनें शिव कुमारी (17) और साधना (12) अपनी चाची सविता (30) के साथ कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए निकली थीं। सविता की पड़ोसी अंजू (20) भी उनके साथ थीं। परिवार के लोगों ने बताया कि सभी महिलाएं चोपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से चुनार स्टेशन पहुंची थीं। ट्रेन से उतरकर वे जैसे ही ट्रैक पार कर रही थीं, तभी कालका मेल की चपेट में आ गईं। यह हादसा पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल छोड़ गया है।


