Online Gaming रैकेट पर ED का बड़ा शिकंजा, कांग्रेस विधायक गिरफ्तार,करोड़ों रुपए कैश और गहने बरामद
न्यूज़ नेटवर्क 22 अगस्त (ब्यूरो) : ED ने आज Online Gaming से जुड़े अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में Gaming और Betting पर कानून पास होने के बाद Agency ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग से Congress MLA के सी वीरेंद्र उर्फ़ वीरेंद्र पप्पी को गंगटोक से पकड़ लिया है।
ED ने बेंगलुरु चित्रदुर्ग, मुंबई, गोवा और गंगटोक समेत 31 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है । Goa के पांच बड़े Casino भी निशाने पर रहे। छापों में 12 करोड़ नकद (Including 1 crore foreign currency), 6 करोड़ की Jewellery, 10 किलो चांदी (Silver) और 4 लग्ज़री कारें (luxury cars) बरामद की गईं है। साथ ही 17 बैंक अकाउंट और दो लॉकर भी सील कर दिए गए।
जांच में यह खुलासा हुआ है कि विधायक और उनके भाई King567 और Raja567 नामक ऑनलाइन बेटिंग साइट्स चला रहे थे। इनके ज़रिए दुबई की कंपनियों Diamond Softech, TRS Technologies और Prime9 Technologies के माध्यम से पैसा घुमाकर Money laundering की जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार विधायक गंगटोक में जमीन लीज पर लेकर नया Casino शुरू करने पहुंचे थे। तभी ED की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
छापों में एजेंसी को कई दस्तावेज़ और डिजिटल सबूत भी मिले हैं। जिनसे अवैध कमाई के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। ED अब इस बात की जांच कर रही है कि काले धन (Black Money) को किन-किन बिज़नेस और संपत्तियों में निवेश किया गया। Agency को आगे और बड़े खुलासों की उम्मीद है।


