भारत की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara लॉन्च,PM मोदी ने दिखाई ह्री झंडी,100 देशों में होगी निर्यात

Featured International NATIONAL Technology ZEE PUNJAB TV

भारत की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara लॉन्च,PM मोदी ने दिखाई ह्री झंडी,100 देशों में होगी निर्यात

न्यूज़ नेटवर्क 26 अगस्त (ब्यूरो) : मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट से मारुति सुजुकी की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार e-Vitara (ई-विटारा) को हरी झंडी दिखाई। भारत अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के ग्लोबल हब बनने की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। यह बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) पूरी तरह भारत में बना है और इसे 100 से अधिक देशों जिनमें यूरोप और जापान जैसे विकसित बाज़ार भी शामिल हैंनिर्यात किया जाएगा।

इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि यह दिन भारत की आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा “भारत, ग्रीन मोबिलिटी का केंद्र बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। e-VITARA हमारी इस यात्रा का अहम मील का पत्थर है।”

बैटरी उत्पादन में भारत का आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम

लॉन्चिंग के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात स्थित TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन की शुरुआत भी की। यह संयंत्र टोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है। मोदी ने कहा कि इस पहल से बैटरी के कुल मूल्य का 80% से अधिक अब भारत में ही निर्मित होगा। इससे न सिर्फ़ ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को बल मिलेगा, बल्कि भारत वैश्विक स्तर पर ग्रीन मोबिलिटी और इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा।

भारत बनेगा इलेक्ट्रिक कारों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब

मारुति सुजुकी की e-Vitara को खासतौर पर ग्लोबल स्ट्रैटेजिक इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर डिजाइन किया गया है। इसका निर्यात 100 से ज्यादा देशों में होगा, जिससे भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सुजुकी का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *