जालंधर पहुंचे पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा,नशे के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा, देखें वीडियो

JALANDHAR POLITICS PUNJAB Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 5 मार्च (ब्यूरो) : शनिवार को आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा जालंधर के नारी निकेतन में पहुंच बच्चों से मिलें,जहां उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे उपराले की तारीफ की। अरोड़ा ने कहा कि जो लोग अपने बच्चों को सड़कों पर छोड़ जाते है उनका संस्था द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य बनाया जाता है।

 

अरोड़ा ने लुधियाना में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में आप पार्टी के संजीव अरोड़ा को जीत हासिल होगी। वहीं इस मुकाबले को लेकर कहा कि सरकार द्वारा किए गए 3 सालों के कामों को देखते हुए जैसे लोगों ने जालंधर के वेस्ट में कैबिनेट मंत्री को जीत हासिल करवाई थी, वहीं अब लुधियाना के वेस्ट हलके में अब लोग संजीव अरोड़ा को भी जीत हासिल करवाएंगे।

उन्होंने युद्ध नशे के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर अरोड़ा ने कहा कि अब पाकिस्तान को ड्रोन के जरिए नशा पंजाब में भेजने के लिए तस्कर नहीं मिल रहे। दरअसल, पंजाब पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के चलते नशा तस्करों के नशीले पदार्थ की सप्लाई में भारी मात्रा में गिरावट देखने को मिली है। यह किसी एक व्यक्ति की लड़ाई नहीं है बल्कि 3 करोड़ पंजाबियों की लड़ाई है। अगर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया नशे को लेकर पैदल यात्रा निकाल रहे है तो अच्छी बात है।

वहीं जालंधर देहात में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने की जिम्मेदारी लेने वाला आतंकी शहजाद भट्टी द्वारा लगातार पुलिस के खिलाफ की जा रही टिप्पणी को लेकर अमन अरोड़ा
ने कहा कि पंजाब पुलिस किसी आतंकी की धमकी से नहीं डरती। पंजाब प्रधान ने शहजाद भट्टी को चैलेंज किया है वह दूर बैठकर धमकियां क्यों दे रहा है, हिम्मत है तो पंजाब आकर दिखाए तो शहजाद भट्टी को पता चल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *