इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स के ‘बड्डी ग्रुप्स’ ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत दिया “नशे को ना” का सशक्त संदेश

EDUCATION Featured Health & Fitness JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स के ‘बड्डी ग्रुप्स’ ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत दिया “नशे को ना” का सशक्त संदेश

जालंधर 22 दिसंबर (ब्यूरो) : इननोसेंट हार्ट्स स्कूल्स की बड्डी ग्रुप्स (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट–जंडियाला रोड, नूरपुर रोड एवं कपूरथला रोड) ने उपायुक्त, जालंधर के निर्देशों के अनुरूप नशा मुक्त भारत अभियान को सक्रिय रूप से मनाया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना तथा सहभागिता और जागरूकता आधारित गतिविधियों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति उन्हें संवेदनशील बनाना रहा।


अधिकतम सहभागिता और प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए कक्षा अनुसार गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने नशे के दुष्परिणामों और सही, जिम्मेदार निर्णय लेने के महत्व को दर्शाते हुए एक प्रभावशाली भूमिका-नाट्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रभावी पोस्टर प्रदर्शित किए और नशा विरोधी नारे लगाकर समाज को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया।


कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने एक इंटरएक्टिव सेमिनार में भाग लिया, जहाँ नशे की लत के कारणों, परिणामों और रोकथाम के उपायों पर सार्थक चर्चा की गई। इस सत्र ने विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच और खुले संवाद को प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों ने कविता पाठ के माध्यम से नशे से दूर रहने की अपनी प्रतिबद्धता और भावनाओं को प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किया।


इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य किशोरों को नशे से जुड़े जोखिमों और संवेदनशीलताओं के प्रति जागरूक करना था, साथ ही उन्हें एक सुरक्षित मंच प्रदान करना था जहाँ वे बिना किसी भय या झिझक के अपनी चिंताओं को व्यक्त कर सकें।
संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों राजीव पलीवाल (ग्रीन मॉडल टाउन), शालू सहगल (लोहारां), सोनाली (सीजेआर), शीतू (कपूरथला रोड) तथा मीनाक्षी (निदेशक, नूरपुर रोड) ने इस अवसर पर बताया कि तंबाकू और शराब को अक्सर गेटवे ड्रग्स माना जाता है, क्योंकि यही वे पदार्थ होते हैं जिनकी पहुँच किशोरों तक सबसे पहले होती है और जो आगे चलकर गंभीर नशे की लत की ओर ले जा सकते हैं।


बड्डी ग्रुप्स के माध्यम से विद्यार्थियों और शिक्षकों के संयुक्त प्रयासों ने जागरूकता, जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता के संदेश को सशक्त रूप से स्थापित किया, जिससे एक नशा मुक्त, स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *