Email से बम धमकी के बाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सील, डॉग स्क्वायड का सर्च ऑपरेशन
न्यूज़ नेटवर्क 26 दिसंबर (ब्यूरो) : चंडीगढ़ की जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सेक्टर-43 स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को यह धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एहतियातन अदालत परिसर को तुरंत खाली करवाया गया और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया।
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। कोर्ट कॉम्प्लेक्स के सभी एंट्री और एग्जिट गेट पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। पूरे कोर्ट परिसर को सील कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन सेल, डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन टीमों ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी चंडीगढ़ में दो बार हाईकोर्ट और सेक्टर-10 स्थित म्यूजियम को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इन घटनाओं को देखते हुए प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है।
पुलिस ने धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। ई-मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है। फिलहाल तलाशी के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रही हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


