दिल्ली में बम ब्लास्ट के बाद एक बार फिर हड़कंप,स्कूलों और अदालतों को मिली बम से उड़ने की धमकी,पढ़े

CRIME Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

दिल्ली में बम ब्लास्ट के बाद एक बार फिर हड़कंप,स्कूलों और अदालतों को मिली बम से उड़ने की धमकी,पढ़े

Delhi Bomb Threat | CRPF Schools Threat Email | Saket Court Evacuated | Patiala House Court Security | Rohini Court Search Operation | NIA Accused Jasir Bilal | Bomb Squad Delhi | Delhi Police Alert

न्यूज़ नेटवर्क 18 नवम्बर (ब्यूरो ) : राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह एक बार फिर बम धमकी से हड़कंप मच गया। एक ही समय पर कई जगहों—दो CRPF स्कूलों और दिल्ली की तीन प्रमुख अदालतों—साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट—को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।

सबसे पहले साकेत कोर्ट को धमकी मिलने के बाद परिसर को तत्काल खाली कराया गया। अदालत में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया। इसके बाद बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और स्थानीय पुलिस की कई टीमें कोर्ट बिल्डिंग और आसपास के इलाकों की तलाशी में जुट गईं।

इसी तरह रोहिणी कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट में भी सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। खास तौर पर पटियाला हाउस कोर्ट में तलाशी इसलिए और कड़ी कर दी गई क्योंकि कुछ ही देर बाद NIA द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश की कोर्ट में पेशी होनी थी। इस संवेदनशील स्थिति को देखते हुए पुलिस ने किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए कोई जोखिम नहीं उठाया।

दूसरी तरफ, दिल्ली के प्रशांत विहार और द्वारका में स्थित दो CRPF स्कूलों को भी सुबह करीब 9 बजे ईमेल के जरिए बम धमकी मिली। ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने बिना देरी के दोनों स्कूलों को खाली कराया। दिल्ली अग्निशमन सेवा की कई गाड़ियाँ और बम निरोधक टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली।

जांच के बाद राहत की बात यह रही कि दोनों स्कूलों से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ और इसे प्राथमिक जांच में ‘hoax’ यानी झूठी धमकी करार दिया गया। इसके बावजूद पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन ईमेल के जरिए शहर की सुरक्षा से क्यों छेड़छाड़ की गई और पीछे किसका हाथ हो सकता है।

दिल्ली पुलिस साइबर सेल, स्पेशल सेल और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां ईमेल की लोकेशन और सेंडर की पहचान में जुटी हुई हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता, इसलिए जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है।पूरे मामले के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *