Dehradun Cloudburst : देहरादून में बादल फटने से तबाही, सहस्रधारा डूबा,मसूरी में मजदूर की मौत, पढ़े
न्यूज़ नेटवर्क 16 सितंबर (ब्यूरो) : पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद वहीँ सोमवार की देर रात को उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा है। राजधानी देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। वहीं मसूरी के झड़ीपानी में मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

सहस्रधारा में देर रात मची तबाही
सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे सहस्रधारा क्षेत्र के कार्डीगाड़ में बादल फटने के बाद अचानक मलबा मुख्य बाजार में घुस गया। घटना में दो से तीन बड़े होटल और 7–8 दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं है। करीब 100 लोग मलबे में फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 1–2 लोग लापता हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। मलबे की वजह से बचाव दल मौके पर समय पर नहीं पहुंच पाए। एसडीआरएफ SDRF और फायर टीम को रवाना किया गया, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण वे फंस गए। लोक निर्माण विभाग की जेसीबी से रास्ता खोलने का काम देर रात तक जारी रहा।
टपकेश्वर मंदिर में शिवलिंग भी हुई जलमग्न

देहरादून की तमसा नदी उफान पर आ गई है। इससे टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर जलमग्न हो गया और शिवलिंग तक डूब गया। एहतियातन मंदिर खाली कराया गया है। वहीं आईटी पार्क इलाके में भारी मात्रा में मलबा आने से सॉन्ग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। पुलिस ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
मसूरी में मजदूरों का दबा आवास
मसूरी के झड़ीपानी क्षेत्र में देर रात भारी बारिश से मजदूरों का कच्चा मकान मलबे में दब गया। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आगे मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेशभर में 21 सितंबर तक भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।


