जालंधर शहर में चर्चित CT GROUP Institutions की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैँ, इस बार मामला इंस्टिट्यूट का ना होकर चन्नी परिवार से जुड़ा सामने आया है।यह ताजा मामला मोहाली थाने से सम्बंधित सामने आया है। जानकारी के मुताबिक CT GROUP के चेयरमैन और चन्नी परिवार के मुखिया चरणजीत सिंह चन्नी, उनकी पत्नी और बेटे हरप्रीत सिंह पर मोहाली के एनआईआर थाने में उनकी बहु सीरत की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। बहू ने अपनी शिकायत में दहेज मांगने, दहेज का सामान खुर्द-बुर्द करने और जान से मारने की धमकियां देने के आरोप लगाए गए बताये गए हैँ ।
इसके साथ चन्नी की बहू सीरत ने अपने पति पर ड्रग्स लेने का भी सनसनी खेज आरोप लगाया है। पति को लेकर उन्होंने यह भी कहा है कि वह विदेश में जाकर दूसरी लड़किओं के साथ अवैध संबंध बनाता रहा है । सीरत की शिकायत पर कारवाई करते हुए एनआरआई मोहाली थाना की पुलिस ने ct group के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी पत्नी परमिंदर कौर , बेटे हरप्रीत ऊर्फ बनी पर ipc की धारा 498a, 406,506,417 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि सम्बंधित सेशन कोर्ट ने पिता-पुत्र की ANTICIPATORY बेल नामंजूर कर दी है, जबकि उनकी पत्नी की अग्रिम याचिका मंजूर कर ली है । कानूनी सलाहकारों का कहना है कि आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों को 3 साल तक की सजा हो सकती है।