पंजाब के इस जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां,एनकाउंटर कर दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा,पढ़े

CRIME PUNJAB ZEE PUNJAB TV

पंजाब के इस जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां,एनकाउंटर कर दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा,पढ़े

न्यूज नेटवर्क 12 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब के लुधियाना में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ सामने आई है। इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने कुख्यात रोहित गोदारा गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। यह घटना लुधियाना के हैबोवाल इलाके में हुई, जहां देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

 

जानकारी के अनुसार, पुलिस को रोहित गोदारा गैंग से जुड़े बदमाशों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही पुलिस ने संदिग्धों को घेरने की कोशिश की, बदमाशों ने पुलिस पर अचानक फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं। गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को मौके पर ही काबू कर लिया गया और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए हैं।

घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है, ताकि मुठभेड़ से जुड़े सभी सबूत इकट्ठा किए जा सकें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है और उनसे गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों व आपराधिक गतिविधियों को लेकर अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *