मानवता हुई शर्मसार : एंबुलेंस न मिलने पर शव को कूड़ा गाड़ी से भेजा श्मशानघाट,पढ़े
न्यूज नेटवर्क 18 नवंबर (ब्यूरो) : कपूरथला जिले के फगवाड़ा शहर से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है। एक अज्ञात व्यक्ति के शव को श्मशानघाट तक ले जाने के लिए जब सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली, तो मजबूरी में नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी ही ‘आखिरी सफर’ का सहारा बन गई।
रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद उसे सिविल अस्पताल पहुँचाया गया। लेकिन जब शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट ले जाने की बारी आई, तब इंसानियत हार गई और सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया।
सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण शव को नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ही श्मशानघाट ले जाया गया।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जिसने प्रशासन के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
घटना के दौरान कूड़ा गाड़ी के चालक ने स्वयं स्वीकार किया कि अधिकारियों के कारण उन्हें मजबूरी में ऐसी शर्मनाक कार्रवाई करनी पड़ी।
चालक ने कहा:
“नगर निगम के अधिकारी सरकारी एंबुलेंस नहीं देते, इसलिए शव को कूड़ा गाड़ी में ले जाना पड़ रहा है।”
यह घटना प्रशासनिक लापरवाही की ऐसी तस्वीर पेश करती है, जो यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या यही है वह ‘विकास’ जिसके दावे सरकारी मंचों से किए जाते हैं? आधुनिकता और तरक्की के दौर में भी मानव सम्मान इस कदर उपेक्षित रहेगा, यह किसी ने नहीं सोचा था।
यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि समाज और सिस्टम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस अमानवीय लापरवाही के लिए किसी अधिकारी पर कार्रवाई होगी?
क्या फगवाड़ा प्रशासन इस घटना पर चुप्पी तोड़ेगा?
इन सवालों का जवाब हर नागरिक जानना चाहता है।


