जालंधर : नशा छुड़ाओ केंद्र से भागे 3 युवकों में से दो का हुआ यह हाल,तीसरा साथी शाका फरार,पढ़े
जालंधर 6 अक्तूबर (पंकज सोनी) : पंजाब के जालंधर जिले के भोगपुर इलाके से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भोगपुर के गांव सिंघपुर में शनिवार देर रात एक रहस्यमयी और संदिग्ध घटना घटी है।
शराब के ठेके के बाहर दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाशें मिली। जबकि उनका एक तीसरा साथी शाका मोटरसाइकिल सहित मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिंघपुर शराब ठेके पर पहुंचे थे। वहां काम करने वाला सुखबीर सिंह उनका पहले से ही जानकार था। तीनों ही युवक नशे की हालत में दिख रहे थे। कुछ समय बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।जिसके बाद उनमें से दो युवकों की मौत हो गई।जबकि तीसरा साथी फरार हो गया। मृतकों की पहचान गुरसेवक सिंह (35) निवासी कोटली, होशियारपुर और नवदीप सिंह (30) निवासी काला संघिया, कपूरथला के रूप में हुई है। दोनों पहले नशा मुक्ति केंद्र बुल्लोवाल में भर्ती थे, जहां उनकी दोस्ती सुखबीर से हुई थी।
भोगपुर थाने के एसएचओ कुलबीर सिंह ने बताया कि दोनों युवकों की मौत रात करीब 1:30 बजे हुई। खून बहने के चलते उनकी मौत हो गई। हालत गंभीर होने के बावजूद उन्हें समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया, जिससे रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
गांव वालों ने जब दोनों को बेहोश देखा, तो 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। दोनों को सरकारी अस्पताल काला बकरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुखबीर सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि तीनों युवक 3 अक्टूबर को नशा मुक्ति केंद्र से भागे थे और उसी रात ठेके पर पहुंचे। जब दोनों युवक बेहोश हो गए, तो तीसरा साथी जगजीत सिंह उर्फ शाका बाइक लेकर मौके से भाग गया।
सुखबीर से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि रास्ते में उनका किसी अनजान वाहन से एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में दोनों घायल हुए और नशे की अधिक मात्रा लेने से हालत और बिगड़ गई।
पुलिस को शक है कि मौत या तो सड़क हादसे से हुई है या फिर नशे की अधिकता के कारण। जांच के दौरान एक मृतक की जेब से सिरिंज (सुई) भी बरामद हुई है, जिससे शक और गहराया है।
फिलहाल भोगपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार युवक जगजीत सिंह उर्फ शाका की तलाश में टीमों को भेज दिया गया है।


