जालंधर 18 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर लुधियाना हाइवे राज्यमार्ग फिलौर के बस स्टैंड के पास सोमवार की शाम को एक भयानक हादसा हो गया। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलंधर की ओर जा रही दो मोटरसाइकिलों पर सवार व्यक्तियों को काले रंग की इनोवा गाड़ी (नंबर पीबी 10 एफएक्स 97 98) ने टक्कर मार दी। इस घटना के दौरान एक महिला बस स्टैंड पर खड़ी होकर बस का इंतज़ार कर रही थी, जिसे गाड़ी की टक्कर लग गई।हादसे के बाद लोगों ने कार चालक की छीतर परेड भी की।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस हादसे में 2 महिलाएं और 2 व्यक्ति घायल हुए, जिन्हें मौके पर लोगों की मदद से नजदीकी सरकारी अस्पताल फिलौर पहुंचाया गया। एक अन्य व्यक्ति को 112 सड़क सुरक्षा फोर्स द्वारा मौके पर लाकर सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मौके पर पुलिस ने पहुंच कर गाड़ी चालक को मौके से पकड़ थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज होने के बाद जो भी बनती करवाई हुई वह की जाएगी।
