जालंधर 10 अप्रैल (ब्यूरो) : मीडिया क्लब के प्रधान गगन वालिया की अध्यक्षता में आज सेखों ग्रैंड में मीडिया क्लब की अहम मीटिंग हुई। मीटिंग में सर्व सहमत से अमन मेहरा को चेयरमैन और महाबीर सेठ को जनरल सेक्रेटरी चुना गया है। वहीं गीता वर्मा को महिला विंग का प्रधान नियुक्त किया गया। वरिष्ठ पत्रकार राकेश शांतिदूत क्लब के मुख्य संरक्षक बनाए गए हैं। इस दौरान एक्शन कमेटी का गठन भी किया गया जिसकी अगुवाई रमेश नय्यर करेंगे।
मीडिया क्लब के प्रधान गगन वालिया, चेयरमैन अमन मेहरा और जनरल सैक्रेटरी महाबीर सेठ ने कहा है कि पिछले कई साल से मीडिया क्लब पत्रकारों के वेलफेयर के लिए काम करती आई है। आने वाले दिनों में मीडिया क्लब पत्रकारों और उनके परिवार के लिए वेलफेयर का काम करेगी।
मीडिया क्लब की कार्यकारिणी
मीडिया क्लब की कार्यकारिणी में सुनीलदत्त शर्मा को सीनियर वाइस चेयरमैन, कुमार अमित को वाइस चेयरमैन, रोहित सिद्धू को वाइस चेयरमैन, जगजीत सिंह सुशांत को सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, सतपाल को उप प्रधान, गुरनेक सिंह विरदी उप प्रधान, कुश चावला उप प्रधान, राजेश योगी उप प्रधान, विशाल मट्टू उप प्रधान, नरिंदर गुप्ता सेक्रेटरी, कपिल ग्रोवर जॉइंट सेक्रेटरी, अनिल वर्मा कैशियर बनाए गए हैं। इसके साथ गीता वर्मा को महिला विंग का प्रधान और मनप्रीत कौर मनु को उप प्रधान चुना गया है।
मुख्य संरक्षक और सलाहकार मंडल
मीडिया क्लब के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार राकेश शांतिदूत को चुना गया है। जबकि मुख्य सलाहकार विनय पाल को बनाया गया है। इसके अलावा सलाहकार मंडल में रमन मीर, सुनील रुद्रा, रजनीश शर्मा, संजीव शैली, टिंकू पंडित, रूपेश शर्मा शामिल है।
एक्शन कमेटी के मैंबर
मीडिया क्लब की एक्शन कमेटी भी गठित की गई है। इसकी अगुवाई रमेश नैय्यर करेंगे, जबकि रजनीश शर्मा इस कमेटी के सह प्रभारी बनाए गए हैं। इसके साथ कमेटी में रिंकू सैनी, केतन गौरी, वेद प्रकाश, दलबीर सिंह, बिट्टू ओबराय, राज शर्मा शामिल हैं।
