जालंधर 1 अगस्त (ब्यूरो) : पंजाब पुलिस में पिछले 31 वर्षों से ड्यूटी के बाद रिटायर होने पर सब इंस्पेक्टर की इच्छा जालंधर के पुलिस कमिश्नर ने पुरी की। रिटायर हुए सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने 31 वर्ष से अधिक पंजाब पुलिस में ड्यूटी निभाई है। इसके बाद बुधवार को वह रिटायर हुए।
जहां उन्होंने यह इच्छा जताई थी कि जब वह रिटायर हो तो उन्हें सरकारी गाड़ी में घर छोड़ा जाए। जब निर्मल सिंह की इस तमन्ना को पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वप्न शर्मा ने सुना तो उन्होंने अपनी खुद की कार और साथ में पायलट भी थाने में भेज दी। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर 8 में मौजूद एसीपी नार्थ दमन वीर सिंह और थाना प्रभारी के साथ-साथ अन्य मुलाजिमों ने उनको सम्मानित कर वहां से विदा किया।
उनको पुलिस कमिश्नर की गाड़ी में बिठाया गया।इसके बाद अन्य सरकारी गाड़ियां भी उनके साथ उनको घर तक छोड़ने गई। ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस कमिश्नर ने खुद अपनी सरकारी गाड़ी के साथ-साथ पायलट भी भेजी हो कि अपने एक मुलाजिम की तमन्ना को पूरा किया हो।
इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने खुद फोन करके बधाई दी और साथ में उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर किसी भी तरह की कोई जरूरत हो तो वह उन्हें याद कर सकते हैं।