Accident टेंपो ओर स्कूटी की टक्कर के बाद स्कूटी में लगी आग, दो की मौत

Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

टेंपो ओर स्कूटी की टक्कर के बाद स्कूटी में लगी आग, दो की मौत

न्यूज़ नेटवक 21 अगस्त (ब्यूरो) : वीरवार की दोपहर में हिमाचल प्रदेश के किरतपुर-मनाली फोरलेन पर गरामोड़ा (जिला बिलासपुर) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में स्कूटी और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी में आग लग गई और टेंपो सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रफी मोहम्मद निवासी जकातखाना (जिला बिलासपुर) और सुनील कुमार निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। दोनों व्यक्ति रेल लाइन निर्माण कार्य से जुड़ी एक कंपनी के क्रेशर प्लांट में कार्यरत थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कब ओर कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना आज दोपहर लगभग 12 बजे हुई। टक्कर के तुरंत बाद स्कूटी आग की लपटों में घिर गई और देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी। वहीं टेंपो सड़क किनारे पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। मृतकों के शवों को NHAI की एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया।
इसी दौरान मौके से गुजर रहे SDM स्वारघाट धर्मपाल और जिला परिषद उपाध्यक्ष मान सिंह धीमान भी घटनास्थल पर रुके और पूरी जानकारी ली। वहीँ DSP नयनादेवी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *