पंजाब का यह हाईवे बाढ़ के चलते हुआ बंद, जालंधर आने-जाने वाले लोग दें ध्यान,पढ़े
न्यूज नेटवर्क 4 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण हर तरफ तबाही मची हुई है। वहीं तबाही का मंजर पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग के गाँव नंगलपुर के पास देखने को मिला, जहां पठानकोट-जालंधर नेशनल हाइव पर स्थित गाँव नंगलपुर के पास एक तरफ से सटी फ्लाईओवर की सर्विस लेन की जमीन धसने के कारण बंद कर दिया गया है। जमीन धंसने से गाँव नंगलपुर भी खतरे में है।

इसके साथ ही गाँव नांगलपुर के कुछ घरों को भी खतरा है, जिसके चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग को गाँव नांगलपुर के पास एक तरफ से बंद कर दिया है और दूसरी तरफ से खोल दिया है। इसका एक हिस्सा, जो जालंधर से आ रहा है, बंद कर दिया गया है ताकि कोई हादसा न हो।
बारिश के चलते हर तरफ तबाही ही तबाही नज़र आ रही है, जहाँ कई जगह सड़कें टूट गई हैं, वहीं पुलों को भी भारी नुकसान पहुँचा है। लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में भी दिक्कत हो रही है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन किसी ने हमारे गाँव की ओर ध्यान नहीं दिया। अगर बारिश ऐसे ही जारी रही, तो कुछ ही दिनों में हमारे सारे घर तबाह हो जाएँगे और इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग भी पूरी तरह पानी में डूब जाएगा।


