पहले कुत्ते को खिलाए बिस्किट,फिर चोरों ने व्यापारी के घर दिया वारदात को अंजाम,पढ़े

CRIME Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

पहले कुत्ते को खिलाए बिस्किट,फिर चोरों ने व्यापारी के घर दिया वारदात को अंजाम,पढ़े

न्यूज नेटवर्क 22 जनवरी (ब्यूरो) :
पानीपत के जिमखाना क्लब में बुधवार शाम मुख्यमंत्री की उद्यमियों के साथ प्री-बजट बैठक चल रही थी। इसी दौरान कार्यक्रम स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर सेक्टर-12 में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। हैंडलूम कारोबारी ईश खुराना के घर से करीब सात लाख रुपये की नकदी और 25 तोले सोने के जेवर चोरी कर लिए गए।

हैंडलूम कारोबारी ईश खुराना की सेक्टर-12 स्थित कोठी से चोरी उस समय हुई, जब वह अपने परिवार के साथ मामा की शादी की सालगिरह में शामिल होने गए थे। ईश खुराना ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य बुधवार दोपहर करीब दो बजे साईं बाबा चौक स्थित कार्यक्रम में गए थे। शाम करीब छह बजे जब वे घर लौटे तो अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉकर खुला हुआ था।

जांच में सामने आया कि चोर अलमारी से करीब सात लाख रुपये नकद और 25 तोले सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना चांदनी बाग पुलिस, सीआईए और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की गई।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। दोनों आरोपी छोटे गेट से मकान में दाखिल हुए थे। पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है।

जिस समय चोरी की वारदात हुई, उसी दौरान जिमखाना क्लब में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम को देखते हुए पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी, इसके बावजूद चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सेक्टरवासियों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अपराध पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पा रही है।

बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बजे काली जैकेट पहने दो युवक इलाके में आए थे। पांच बजकर 19 मिनट पर दोनों मकान के अंदर दाखिल हुए और मात्र पांच मिनट में वारदात को अंजाम देकर पांच बजकर 24 मिनट पर बाहर निकल गए। डीएसपी के अनुसार, आरोपियों ने घर में मौजूद पालतू कुत्ते को बिस्किट भी खिलाए थे। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

गौरतलब है कि पांच माह पहले भी सेक्टर-11 और 12 क्षेत्र में सवा करोड़ रुपये की बड़ी चोरी हुई थी। उस समय हैंडलूम कारोबारी गौरव कटारिया अपने परिवार के साथ देहरादून गए हुए थे। उनकी कोठी से चोर करीब 25 लाख रुपये नकद और 55 तोले सोने के गहने चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन चोरी की रकम बरामद नहीं हो सकी थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सेक्टर-12 में हुई इस चोरी के मामले में सीआईए की टीमों को लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *