जालंधर होशियारपुर रोड पर स्थित CARE FOR AUTISM FOUNDATION मे विशेष बच्चों के लिए सेमिनार हुआ l जिसमें दिल्ली से आई टीम ने दिए बच्चों व टीचरों को विशेष बच्चों की केयर के लिए टिप्स दिए l
दिल्ली से आई टीम की सदस्य प्रीति व अन्य ने टिप्स देते हुए कहा कि ऐसे बच्चों को प्यार से ट्वीट किया जाता है l
AUTISM कोई बीमारी नहीं है l उन्होंने कहा कि इससे पीड़ित बच्चे लोग सामान्य ही होते हैं लेकिन यह किसी बात पर अड़ जाए तो उन्हें समझाने के लिए समय लगता है l इन्हें अपनी बात समझाने इनकी बात समझने में भी वक्त लगता है l
संस्था के ऑनर रघु ने कहा कि उन्हें इस तरह का स्कूल खोलने का आईडिया अपने बच्चे को देख कर आया जो कि इस चीज से पीड़ित था l उन्होंने कहा कि
Special Child’s के लिए Special Treatment समय की जरूरत हैl
टीम सदस्य ने कहा कि इस तरह के लोग व बच्चे का सीखने का तरीका अलग होता है समझने का तरीका अलग होता है l