CARE FOR AUTISM FOUNDATION में करवाया सेमिनार

जालंधर होशियारपुर रोड पर स्थित CARE FOR AUTISM FOUNDATION मे विशेष बच्चों के लिए सेमिनार हुआ l जिसमें दिल्ली से आई टीम ने दिए बच्चों व टीचरों को विशेष बच्चों की केयर के लिए टिप्स दिए l

दिल्ली से आई टीम की सदस्य प्रीति व अन्य ने टिप्स देते हुए कहा कि ऐसे बच्चों को प्यार से ट्वीट किया जाता है l
AUTISM कोई बीमारी नहीं है l उन्होंने कहा कि इससे पीड़ित बच्चे लोग सामान्य ही होते हैं लेकिन यह किसी बात पर अड़ जाए तो उन्हें समझाने के लिए समय लगता है l इन्हें अपनी बात समझाने इनकी बात समझने में भी वक्त लगता है l

सेमिनार में उपस्थित स्टाफ

संस्था के ऑनर रघु ने कहा कि उन्हें इस तरह का स्कूल खोलने का आईडिया अपने बच्चे को देख कर आया जो कि इस चीज से पीड़ित था l उन्होंने कहा कि
Special Child’s के लिए Special Treatment समय की जरूरत हैl
टीम सदस्य ने कहा कि इस तरह के लोग व बच्चे का सीखने का तरीका अलग होता है समझने का तरीका अलग होता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *