अस्पताल की संचालक बदमाशों ने फ़ोन कर मांगी फिरौती, बोले- 20 लाख दीजिए, नहीं तो…
न्यूज़ नेटवर्क 8 अगस्त (ब्यूरो) : हरियाणा के जींद में स्थित मुस्कान अस्पताल की संचालक महिला चिकित्सक से वीरवार को फोन पर अज्ञात लोगों ने फिरौती मांग धमकी दी है। अज्ञात ने धमकी देते हुए कहा कि 20 लाख रुपये दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। मुस्कान अस्पताल की संचालक डॉ. मोनिका पूनिया ने इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने शिकायत में बताया कि सेक्टर सात-आठ में थाना के सामने ही उनका अस्पताल है।
नागरिक अस्पताल में चिकित्सक की नौकरी के बाद उसने अपना खुद का अस्पताल खोला हुआ था। सात अगस्त को सुबह 11 बजकर 28 मिनट और 11 बजकर 55 मिनट के बीच अज्ञात नंबर से कॉल आई। उसने फोन उठाया तो अज्ञात ने उसे धमकी दी। 20 लाख रुपये का इंतजाम कर लो, नहीं तो गोली मार दूंगा। इससे वह डर गई और इसके बारे में उसके चिकित्सक पति को बताया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ फिरौती मांगने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


