Bus Accident : माता वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, पढ़े

Featured NATIONAL Religious ZEE PUNJAB TV

Bus Accident : माता वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, पढ़े

न्यूज़ नेटवर्क 21 अगस्त (ब्यूरो) : विवर कि सुबह को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहाँ माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे के दौरान एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 के करीब यात्री इस हादसे में घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से कटरा जा रहे थे। यह हादसा उस समय हुआ जब बस कठुआ से कटरा कि ओर जा रही थी। जब यह बस सांबा जिले के जटवाल इलाके में अचानक से बस का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट ऊँचे पुल से नीचे गिर गया।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुँचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को सांबा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इनमें से 8 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स बीजापुर रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए और बचाव कार्य तेज कर दिया। यात्रियों ने बताया कि बस में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे और हादसे के बाद लगभग सभी यात्री घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *