बस और कार की टक्कर के बाद पलटी बस,7 लोगों की मौत, कई घायल, देखें वीडियो

PUNJAB Uncategorized ZEE PUNJAB TV

बस और कार की टक्कर के बाद पलटी बस,7 लोगों की मौत, कई घायल, देखें वीडियो

होशियारपुर 7 जुलाई (ब्यूरो) : सोमवार की सुबह तलवाड़ा से दसूहा के रास्ते गांव सगरा की सड़क पर उस समय मातम सा छा गया जब एक प्राइवेट बस और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि जहां कार के परखच्चे तक उड़ गए और उसके एयरबैग भी खुल गए। टक्कर के दौरान बस बीच सड़क पलट गई। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। जिसके बाद वहां लोगों की चीखें ही सुनाई दे रही थी।

हादसा होने के तुरान बार गांववासी एकत्रिक हुए। जिन्होंने तुरंत बस में सवार सवारियों को बाहर निकलना शुरू कर दिया। लोगों द्वारा सवारियों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को प्रशासन की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही जहां पुलिस प्रशासन के साथ साथ जिला होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन भी पहुंची।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9:30 बजे प्राइवेट कम्पनी की बस तलवाड़ा से भोगपुर की और जा रही थी। कि जब वह सगरा गांव के पास पहुंची तो भोगपुर की और से आ रही एक सफेद रंग की कार से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि जहां कार के परखच्चे तक उड़ गए वहीं बस सड़क के बीचों बीच पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में सवारियों की जगह से ज्यादा सवारियां बिठाई हुई थी।

आखिर कब जागेगा प्रशासन

आज जो होशियारपुर इलाके में यह हादसा हुआ है। जिसमें ज्यादा सवारियां से भरी बस पलट गई। जिसमें अभी तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं बताया जा रहा है कि 32 के करीब लोग घायल हुए है। जिनका अभी इलाज चल रहा है। कई घायलों को तो अलग अलग जिलों में रेफर भी कर दिया गया है। अकेली यह बस नहीं अकसर देखा जाता है कि जितनी सवारियों के बैठने की जगह होती है। उससे कई ज्यादा अधिक सवारियों को बस में बिठाया होता है। बस में ठूस ठूस कर सवारियों को भरा जाता है। लेकिन कभी भी प्रशासन इस और ध्यान नहीं देता। अकेली प्राइवेट ही नहीं बल्कि रोडवेज की बसों में भी यह देखा जाता है। कि बस ड्राइवर और कंडक्टर एक तो सवारियों को अपनी बस में बिठाने के लिए बस को अगली जगह पर पहुंचाने के लिए तेज चलते है साथ ही सवारियों को भी भेड़ बकरियों की तरह भरा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *