जालन्धर 2 सितंबर (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर 20 रुपए की सवारी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों में खूब पत्थर वह ईंट चली। जिसमें दो लोग गंभीर जख्मी हो गए।बताया जा रहा है कि संतोखपुरा के रहने वाले ई रिक्शा चालक की कल लंबा पिंड में रहने वाले ई रिक्शा चालक से 20 रुपए की सवारी को लेकर झगड़ा हो गया था और आज दोनों पक्षों में समझौता होना था। लेकिन किसी मामूली बात को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर की छत पर चढ़कर खूब ईंटे बरसा दी।जिससे दो लोग जख्मी हो गए और कुछ राहगीरों का भी काफी नुकसान हुआ।
यह हंगामा डेढ़ घंटे तक सड़क पर होता रहा और लंबा पिंड किशनपूरा रोड जाम रहा लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।किसी राहगीर ने जब दोबारा इसकी सूचना पुलिस को दी। तो थाना डिवीजन नंबर 8 व थाना रामा मंडी की पुलिस व दोनों थानों की पीसीआर मौके पर पहुंची और लोगों को मौके से भगाया फिलहाल थाना रामा मंडी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
*दो पक्षों की लड़ाई को लेकर मार्केट में दहशत*
जब दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ गाली गलौज करने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईंट बरसानी शुरू की तो डरते हुए वहां मौजूद दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर ली।