जालंधर 20 सितंबर (ब्यूरो) : रुद्र संगठन द्वारा Bollywood singer मास्टर सलीम के खिलाफ मोर्चा खोला गया है। आज संगठन द्वारा विशेष बैठक की गई। जिसमें संगठन के चेयरमैन दयाल वर्मा ने बताया कि न्यू रॉयल क्लब द्वारा जालंधर कैंट में भगवती जागरण आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुख्य कलाकार Master Saleem है। सलीम के खिलाफ सनातन समाज में रोष है और शहरवासी चाहते हैं कि मास्टर सलीम संत समाज की उपस्थिति में लिखित माफी मांगें। इस संबंध में संगठन ने संवैधानिक ढंग से अपनी शिकायत डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर को दे दी है।
इसके अलावा एक शिकायत मानयोग कोर्ट में भी दाखिल की गई जिस पर आज कोर्ट ने एसएचओ जालंधर कैंट को 21 तारीख को इस मामले में रिपोर्ट पेश करने के आर्डर दिए हैं। मोहित शर्मा ने उन्होंने सलीम के खिलाफ शिकायत दी है कि सलीम एक विवादित कलाकार है और उसके खिलाफ कई शिकायतें पूरे पंजाब में अलग-अलग जिलों में दी जा रही हैं। ऐसे कार्यक्रम में सलीम के शामिल होने से स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है और ऐसे में इस कार्यक्रम पर रोक लगनी चाहिए। रु
रुद्र सेना संगठन के प्रधान दिनेश कुमार ने कहा कि सलीम को खुद ही इस मामले में समझदारी दिखाते हुए अपना कार्यक्रम स्थगित कर देना चाहिए और जब तक सनातनी समाज पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाता तब तक उन्हें जालंधर में कोई भी कार्यक्रम नहीं करना चाहिए। बैठक में दयाल वर्मा, मोहित शर्मा प्रधान दिनेश कुमार अजय कुमार लवकेश बेदी जगदीश शर्मा करण गंडोत्रा और अन्य साथी शामिल हुए