जालंधर 22 मार्च (ब्यूरो) : शुक्रवार की दोपहर को जालंधर के आदर्श नगर में एक शातिर चोर द्वारा 2 सेकेंड में ही घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चुराकर फरार हो गया। यह सारी घटना वहां घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी देते हुए अशोक कुमार ने बताया कि वह बिजली का काम करता है। आदर्श नगर किसी कोठी में फिटिंग का काम करने के लिए मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ा किया था। जब बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल वहां नहीं था। जिसके बाद जब सीसीटीवी में देखा तो एक चोर आया और चाबी लगाकर बाइक को स्टार्ट कर वह ले गया।
अशोक कुमार ने इस सारी घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची थाना 2 की पुलिस ने सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
