कार्यकर्ता की मेहनत से गांवों में भाजपा हुई मज़बूत,मिल रहा सर्मथन : इंजी. चंदन रखेजा
जालंधर 10 दिसंबर (ब्यूरो) : जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों को लेकर लगातार चुनाव प्रचार जारी है। इसी बीच भाजपा जालंधर केंद्रीय मंडल 5 के कार्यकारी अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा का बयान सामने आया है। यह बयान उस समय आया है जब उन्हें एक अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, जहाँ वे सीनियर लीडर मनोज अग्रवाल और महामंत्री गुरमीत सिंह के साथ लगातार ब्लॉक समिति रायपुर में ज़ोरदार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए आज गांव चचोवाल में एक बैठक का आयोजन किया गया, जहाँ भाजपा की उम्मीदवार माता तारो जी को भारी समर्थन मिला। इलाका निवासियों ने तारो जी के पक्ष में वोट करने की बात कही और मौजूदा पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में हुई नाकामी का अंत करने पर सहमति जताई।
इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित पूर्व विधायक जालंधर कैंट सरबजीत सिंह मक्कड़, सीनियर लीडर मनोज अग्रवाल, प्रदीप खुल्लर, कार्यकारी अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा, महामंत्री गुरमीत सिंह,नय्यर जी, साहिल, बूटा सिंह आदि समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


