Asia Cup Final से पहले शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी खिलाडियों को दी नसीहत,कहा इस Indian प्लेयर पर रखना होगा ध्यान
न्यूज़ नेटवर्क 26 सितम्बर (ब्यूरो) : रविवार को होने वाले Asia Cup 2025 India और Pakistan के बीच होने वाले फाइनल मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाडी शोएब अख्तर ने अपनी टीम को खास सलाह देते हुए भारत की एक बड़ी ताकत पर फोकस करने की नसीहत दी है। पहली बार यह दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। मौजूदा सीजन में अब तक दोनों भिड़ंतों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है, ऐसे में फाइनल में भी रोहित ब्रिगेड को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
अख्तर ने कहा मानसिकता बदलने पर दें जोर
अख्तर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कहा कि भारतीय दबदबे के डर से बाहर निकलना होगा। उन्होंने अपनी टीम से कहा भारत के दबाव को किनारे रखो और वही आक्रामक रवैया दिखाओ जो बांग्लादेश के खिलाफ नजर आया था। विकेट लेना ही कुंजी है, सिर्फ ओवर डालने से कुछ हासिल नहीं होगा। विकेट की और भी ख़ास ध्यान देना होगा।
पाकिस्तानियों के लिए अभिषेक शर्मा बने खतरे की घंटी
शोएब अख्तर के मुताबिक भारत की सबसे बड़ी मजबूती ओपनर अभिषेक शर्मा हैं, जो लगातार अपनी शानदार फॉर्म में हैं। अगर पाकिस्तान शुरुआती ओवरों में अभिषेक को आउट कर देता है तो भारत मुश्किल में पड़ सकता है। उनकी तेज शुरुआत ही भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद कर रही है। याद रखो वो मिसटाइम शॉट जरूर खेलेंगे, बस मौके का इंतजार करना होगा।
हर बार की तरह इस बार भी शोयब को है फाइनल में पाकिस्तान से उम्मीदें
अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान बड़े मौकों पर अक्सर चौंकाता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा पाकिस्तान कभी-कभी लीग स्टेज में औसत खेलता है, लेकिन जैसे ही फाइनल आता है, टीम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उतरती है। यही ताकत भारत के खिलाफ भी काम आ सकती है।


