जालंधर : बाजार में पुरानी रंजिश ने लिया हिंसक रूप, युवकों ने किया अन्य युवक पर हमला, देखें वीडियो
जालंधर 26 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर के रैनक बाजार में सरकारी स्कूल के सामने स्थित मार्केट में शनिवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। चप्पल का अड्डा लगाने वाले युवक रोकी पर पड़ोसी दुकान में काम करने वाले युवक ने अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर ईंट-पत्थर से सिर पर हमला किया, जिससे रोकी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद परिजनों ने घायल रोकी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने सिर में क्लॉट जमने के कारण उसकी हालत नाजुक बताई है। परिवार ने इस हमले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस को दी है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रैनक बाजार में सरकारी स्कूल के पास पिछले कई वर्षों से रोकी और उसका भाई शिव चप्पल का अड्डा लगाते हैं। उनके अड्डे के साथ एक कपड़े की दुकान है, जहां दीपक नाम का युवक काम करता है। बताया गया है कि करीब दो सप्ताह पहले किसी बात को लेकर शिव और दीपक के बीच कहासुनी हुई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई थी। उस समय दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन दीपक कथित तौर पर रंजिश रखे हुए था।
रविवार को जब रोकी अकेला अड्डे पर काम कर रहा था, तभी दीपक अपने भाई और कुछ साथियों के साथ हाथों में ईंटें लेकर वहां पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। रोकी ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसके सिर पर ईंटों और कट्टों से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी गालियां देते हुए मौके से फरार हो गए, जिससे बाजार में दहशत का माहौल बन गया।
थाना डिवीजन नंबर चार के प्रभारी अनु ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। पुलिस टीम अस्पताल में बयान लेने पहुंची थी, लेकिन डॉक्टरों ने घायल को बयान देने के लिए अनफिट बताया। उन्होंने कहा कि परिजनों से बातचीत की गई है और मामले की जांच जारी है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


