16 हज़ार फीट पर भारतीय सेना के कमाल को देख, चीन रह गया हैरान
न्यूज़ नेटवर्क 15 नवम्बर (ब्यूरो) : Indian Army भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी तकनीकी क्षमता और जज़्बे का प्रदर्शन करते हुए 16,000 फीट की ऊंचाई पर मोनो-रेल (Mono Rail) तैयार कर नया रिकॉर्ड बनाया है। चीन सीमा (China Border) से सटे अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम इलाकों में यह हाई-ऑल्टिट्यूड मोनो-रेल सेना के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित हो रही है।

गजराज कोर (मुख्यालय तेजपुर) ने इस मोनो-रेल को बर्फ से ढकी चौकियों तक रसद, दवाइयां, ईंधन और भारी सामान पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार किया है। इसके जरिए घायल जवानों को भी सुरक्षित और तेज़ी से दूसरी चौकियों तक पहुंचाया जा सकता है। सेना के मुताबिक, यह सिस्टम 300 किलो तक भार ले जाने में सक्षम है।

भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के कामेंग जिले से इसका वीडियो भी जारी किया है, जिसमें जवानों को एक घायल सैनिक को मोनो-रेल की मदद से स्थानांतरित करते देखा जा सकता है। लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत के अनुसार, खराब मौसम और ऊंचाई के कारण कई चौकियां अक्सर सप्लाई से कट जाती थीं, ऐसे में यह मोनो-रेल हाई-ऑल्टिट्यूड लॉजिस्टिक में बड़ी उपलब्धि है।
अब इस तकनीक के जरिए एम्युनिशन, फ्यूल, इंजीनियरिंग उपकरण सहित हर तरह का भारी सामान अग्रिम पोस्टों तक आसानी से भेजा जा सकेगा।


