जालंधर : पैट्रोल पंप पर गैस लीक होने से मची अफरा-तफरी,फायरब्रिगेड सहित पहुंची पुलिस, देखें वीडियो

CRIME Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालंधर : पैट्रोल पंप पर गैस लीक होने से मची अफरा-तफरी,फायरब्रिगेड सहित पहुंची पुलिस, देखें वीडियो

जालंधर 6 जनवरी (सुखविंदर बग्गा) : मंगलवार को जालंधर अमृतसर हाईवे पर स्थित कालिया कॉलोनी के बाहर बने पेट्रोल पंप पर उसे समय अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब वहां लगे सीएनजी पंप से गैस लीक होने लग गई। गैस लीक होने के चलते वहां मौजूद एक कर्मचारी भी इसकी चपेट में आने से बेहोश हो गया। जिसको तुरंत वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने अस्पताल में पहुंचाया।

दरअसल आज अदानी ग्रुप का कंपनी की तरफ से जालंधर एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर एक मॉक ड्रिल की गई। जिसमें कभी किसी पेट्रोल पंप पर ऐसी घटना घटती है तो उसे स्थिति को किस तरह से संभाला जाए उसको लेकर यह मॉकड्रिल की गई।

जानकारी देते हुए कंपनी के अधिकारी अजा सिंह ने बताया कि आज अदानी ग्रुप की तरफ से सीएनजी गैस स्टेशनों पर यह मॉक ड्रिल की गई। जिसमें कभी भी कहीं ऐसी अप्रिय घटना न घर जाए उससे कैसे निपटा जाना है। इस ड्रिल में जालंधर एडमिनिस्ट्रेशन के साथ साथ जालंधर पुलिस,फायरब्रिगेड और डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *