जालंधर में आज दोपहर बाद वायुसेना करेगी हवाई मॉकड्रिल,सुनाई देगी सायरन की आवाज,डीसी हिमांशु ने दिया यह संदेश, देखें वीडियो

JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 7 मई (ब्यूरो) : जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने आज जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन की और से आज बाद दोपहर 4 बजे एयरफोर्स की और से हवाई मॉकड्रिल की जा रही है। इस दौरान सायरन की आवाज भी सुनाई जाएगी।

 

इस सब में शहरवासियों को घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है।
इसके बाद रात 8 बजे से 9 बजे तक शहर में ब्लैकआउट कर मॉकड्रिल की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *