दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के बयान को लेकर भाजपा का बड़ा धरना, सच्चाई दबाने का आरोप, देखें वीडियो

Featured JALANDHAR NATIONAL POLITICS

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के बयान को लेकर भाजपा का बड़ा धरना, सच्चाई दबाने का आरोप, देखें वीडियो

जालंधर 10 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर में पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भाजपा ने बड़ा धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा जालंधर के वरिष्ठ नेता ने बातचीत में कहा कि दिल्ली विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा दिए गए बयान को छिपाने के लिए आम आदमी पार्टी लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चाहे जितने भी प्रयास कर लिए जाएं, सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता।

 

भाजपा नेता ने आगे कहा कि जो भी हमारे गुरुओं का निरादर करेगा, उसे जनता के आक्रोश का सामना करना ही पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा में आतिशी ने जिस तरह शब्द गुरुओं को लेकर शब्दों का इस्तेमाल किया, उससे पूरा पंजाब आहत और नाराज है। उन्होंने कहा कि पंजाब इस बात का जवाब जरूर देगा और जनता इसे कभी भूलने वाली नहीं है।

वहीं भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस इस मामले में पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी को बचाने की कोशिश कर रही है और एक तरह से उनके लिए टूल के रूप में काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की भूमिका निभाने वालों को आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *