जालंधर 17 फरवरी (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर पठानकोट हाइवे पर स्थित रायपुर रसूलपुर के नजदीक सोमवार की शाम को एक भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार आज शाम को स्विफ्ट डिजायर,आई 20 और एक अन्य कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ियों के एयरबैग तक खुल गए और गाड़ियों के परखच्चे तक उड़ गए।
बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार जिसमें चार लोग सवार थे। जो जालंधर से मुकेरियां की और जा रही थी। गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण कार बेकाबू होते हुए डिवाइडर से टकरा दूसरी सड़क पर पहुंच गई।
इस दौरान दूसरी और से आ रही आई 20 कार से जा टकराई,जिसमें 4 लोग सवार थे। इसके बाद एक अन्य ब्रिजा कार में भी टक्कर हो गई। टक्कर में कुल 7 लोग घायल हुए है। जबकि एक की मौत हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक की पहचान दलविंदर कौर

घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंच करवाई करते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल में भेज भर्ती करवाया।
