जालंधर 16 दिसंबर (ब्यूरो) : सोमवार को दिन चढ़ते ही जालंधर कपूरथला रोड स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बस्ती बाबा खेल की तरफ से एक्टिवा से बाहर आ रहे व्यक्ति को नगर निगम के कुचल दिया जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।
देखें CCTV किस तरह से हुआ यह दर्दनाक हादसा
जानकार के अनुसार मृतक की पहचान राजनगर निवासी ओम प्रकाश के रूप में हुई है। जिनकी उम्र करीब 65 वर्षीय है। अमृत के परिजनों ने बताया कि वह राजनगर में दुकान चलाता है। और इस संबंधी कुछ सामान लेने के लिए बाजार गया हुआ था। जब हमें हादसे की सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंच कर देखा तो ओमप्रकाश की डेथ हो चुकी थी।
वही मौके पर पहुंचे थाना दो कि पुलिस प्रभारी ने बताया की सूचना मिली थी कि NHS अस्पताल के सामने नगर निगम के टिप्पर की टक्कर से एक्टिवा सवार नीचे गिर गया। इसके बाद ट्रक का पिछला हिस्सा उसके शेरों पर से निकल गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है लेकिन ड्राइवर हमारे मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।