इनोसेंट हार्ट्स लोहारां ब्रांच ने साइंस फेस्ट 2024 में विद्यार्थियों की उपलब्धियों ने चमकाया नाम,पढ़े

जालंधर, 26 नवंबर (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां ब्रांच के छात्रों ने साइंस सिटी में आयोजित साइंस फेस्ट 2024 में अपने वैज्ञानिक कौशल का प्रदर्शन किया।


सीनियर वर्ग में जपसीदक सिंह व एकम दादरा ने अपने इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट “द रिवर रिवाइवल ” के लिए प्रथम पुरस्कार हासिल किया। जिसके लिए उन्हें एक ट्रॉफी, ₹7,000 नकद पुरस्कार और उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र मिला।

इसके अतिरिक्त देवांश कपूर व गुरनीत कौर ने अपने प्रोजेक्ट, “स्मार्ट स्पार्क – द आरएफआईडी इग्निटर” के लिए प्रथम कंसोलेशन पुरस्कार जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। उन्हें एक ट्रॉफी, ₹1,000 नकद और उनके प्रयासों के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


प्रिंसिपल कुमारी शालू ने दोनों प्रतिभागियों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों की सराहना करते हुए छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।

शैली बौरी (डायरेक्टर स्कूल्स) तथा डॉ. अनूप बौरी (चेयरमैन, आईएचजीआई) ने भी युवा इन्नोवेटर्स द्वारा प्रदर्शित कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।

साइंस फेस्ट में ये उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अपने छात्रों में रचनात्मकता और नवीनता को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *