जालंधर 10 सितंबर (ब्यूरो) : महानगर में जहां चोरी और लूट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। जिसके चलते कर अब धार्मिक स्थान को भी नहीं छोड़ रहे। सोमवार की रात को जालंधर के काला सिंघा रोड पर स्थित शिव मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। जहां से भक्तों द्वारा चढ़ाए गए चडावे को चोर चुरा ले गए।
वीडियो देखने के लिए नीचे वाले लिंक पर क्लिक करें
https://www.facebook.com/share/v/AtKfiCqdiZeJWBhy/?mibextid=oFDknk
यह सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों ने मंदिर में दाखिल होने के लिए छठ के रास्ते रस्सी लगा मंदिर में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने अंदर दरवाजा को भी बंद कर दिया। कर इतनी शातिर थे कि वह इशारों में बात कर रहे थे लेकिन थोड़ी सी आवाज भी नहीं कर रहे थे।
जानकारी देती हुई ज्योति शर्मा ने बताया कि सुबह हमें जब पता चला कि यहां पर चोरी की वार्ता को अंजाम दिया गया है। तो यहां आकर देखा तो कर छत के रास्ते मंदिर में दाखिल हुए। इसके बाद वहां पड़ी गोलकों दान पात्रों को चादर के सहारे ऊपर ले जाया गया। जिसमें रखा हुआ सभी दान चुराकर अपने साथ ले गए।
ज्योति शर्मा ने बताया कि सामने ही पेट्रोल पंप है जहां पुलिस की गाड़ी खड़ी रहती है। यह वारदात रात को 12:00 बजे हुई है। जबकि उसे वक्त तक आवा जाहि चलती रहती है। लेकिन इसके बावजूद भी कर इस वारदात को अंजाम दे गए।
वहीं मंदिर कमेटी ने इस मामले को लेकर थाना पांच की पुलिस को सूचित कर दिया है। मौके पर पुलिस ने पहुंच सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।